बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 12.40 बजे पुलिस लाइन बस्ती आयेंगे। 12.45 बजे किसान डिग्री कालेज में पहुॅचेंगे वहॉ वे संचारी रोग नियंत्रण पखवाडे़ का शुभारम्भ करेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी विशिष्टजन ने दी है। उन्होने बताया कि 01.45 बजे से पुलिस लाईन के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होने बताया कि 01.50 बजे से 02.20 बजे तक आरक्षित रहेंगा तथा 02.25 बजे से जनपद कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए निम्न रुट डायवर्जन/पार्किंग लागू किया जा रहा है जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी होगा।
1 - सोनहा रुधौली से आने वाले वाहन जो बड़ेवन से होकर आयेंगे उनको आई0टी0आई व ए0पी0एन0 कालेज के ग्राउण्ड में पार्क किया जाएगा।
2 - हडिया पटेल चौक व रेलवे स्टेशन के तरफ से आने वाले वाहन को जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में पार्क किया जाएगा।
3 - मुण्डेरवा के तरफ से आने वाले वाहनों को जी0आई0सी0 ग्राउण्ड मे पार्क किया जाएगा।
4 - महुली लालगंज के तरफ से आने वाले समस्त वाहन को सोनूपार चौकी से डायवर्जन कर जिला अस्पताल के तरफ भेजा जाएगा तथा जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में पार्क किया जाएगा।
5 - जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में वाहनों के भर जाने के उपरान्त ए0पी0एन0 ग्राउण्ड में पार्क किया जाएगा।
6 - कम्पनी बाग चौराहा व चेतक तिराहा सिविल लाईन से के0डी0सी0 के तरफ किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा।
7 - अमहट घाट के तरफ से आने वाले वाहनों को अमहट पुल से जिलाधिकारी के आवास के बाउण्ड्री तक पार्क किया जाएगा।
8 - अमहट घाट के तरफ से आने वाले वाहन जो शहर में प्रवेश करना चाहते है शास्त्री चौक कम्पनी बाग होते हुए जाएगें।
9 - पुलिस प्रशासन के वाहन विवाह मण्डप के बाउण्ड्री में पार्क होगें।
10- वी0वी0आईपी0 वाहनो की पार्किंग के0डी0सी0 के सामने किकंर सिंह व अष्टभुजा शुक्ला के मकान की बाउण्ड्री में पार्क होगी।
No comments:
Post a Comment