<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 8, 2021

सीएचसी पीएचसी पर सभी मशीन एवं यंत्र सही हालत में रखे जाए - मण्डलायुक्त

 बस्ती। मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया, निर्माणाधीन 100 बेड के महिला अस्पताल, कम्पोजिट विद्यालय हर्रैया तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हर्रैया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ चंद्र प्रकाश कश्यप, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एन एन राय, बीएसए जगदीश शुक्ल, एमओआईसी डॉक्टर आर के यादव उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान डीप फ्रीजर का वार्निंग सिस्टम पिछले डेढ़ माह से खराब पाया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया है कि सभी सीएचसी पीएचसी पर सभी मशीन एवं यंत्र सही हालत में रखे जाएं।

मण्डलायुक्त ने चिकित्सालय के साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि लगभग 140 मरीजों को ओपीडी में देखा गया है। उन्होंने वार्ड में भर्ती राजकुमारी तथा राधा से वार्ता भी किया, जो चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आयीं। एक्सरे टेक्नीशियन डी0एन0 गुप्ता ने बताया कि अभी तक 19 एक्सरे किये गये हैं। एक्सरे की रिपोर्टिंग का कार्य अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद द्वारा ऑनलाइन किया जाता है। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि अधिकांश लोग मॉस्क नहीं लगाये हैं तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी चिकित्सकों को, लोगों को सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन 100 बेड के महिला अस्पताल के निरीक्षण में पाया कि बेसमेन्ट में कई दिनों से पानी लगा हुआ है। इसके निकासी के लिए उन्होंने पम्पिंग सेट लगाने का निर्देश दिया। कोविड-19 टीकाकरण के लिए यहां पर दो सेन्टर बनाये गये हैं। यहां पर 110 लोगों को कोविडशील्ड टीका लगाया गया।
मण्डलायुक्त ने कम्पोजिट विद्यालय हर्रैया के निरीक्षण में पाया कि नामांकन के सापेक्ष आधे बच्चे भी उपस्थित नहीं थे। यद्यपि की सभी अध्यापक एवं शिक्षा मित्र उपस्थित पाये गये। यहां भी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं पाया गया। वर्क बुक तथा डीबीटी ऐप के बारे में प्रधानाध्यापक समुचित जवाब नहीं दे पाये। लाइब्रेरी में किताबों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया गया था।
मण्डलायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हर्रैया का निरीक्षण किया। यहां वार्डेन तथा दो फुल टाइम टीचर अवकाश पर पायी गयीं। यहां भी छात्राओं की उपस्थिति आधे से भी कम पायी गयी। मण्डलायुक्त ने बीएसए जगदीश शुक्ल को निर्देशित किया कि समय-समय पर निरीक्षण करके शत प्रतिशत छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करायें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages