<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 29, 2021

चौपाल में दी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

 सिद्धार्थनगर। आयुक्त बस्ती मंडल के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास खण्ड शोहरतगढ़ के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय लखनपारा, ग्राम पंचायत-सूर्यकुडिया में चौपाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाये जाने का सत्यापन ग्राम सभा के ग्रामीणों से किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, मिड-डे मील की गुणवत्ता, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, सौभाग्य योजना, पेंशन, टीकाकरण व अन्य योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 का टीकाकरण सभी लोग अवश्यक करा ले। सभी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में एक कैम्प का आयोजन करते हुए विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियांे को चिन्हित करते हुए उन्हें लाभ दिलाया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि गांवो की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। फागिंग मशीन से दवाओ का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को मनरेगा योजनान्तर्गत तालाब खुदवाने तथा पालन हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ड्रेस, जूता-मोजा आदि की धनराशि सीधे अभिाभावक के खाते में प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। गांवों में सरकारी भूमि की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव को पंचायत भवन का गुणवत्तापूर्ण निर्माण एक माह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त सयुंक्त विकास आयुक्त एन.एन.राय, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्त, डी.सी.एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा, जिला दिव्यांग जन सश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुलहक, खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages