थानाध्यक्ष लालगंज रोहित कुमार उपाध्याय, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय व सर्विलान्स टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त परमानन्द पुत्र उदयराज को कस्बा लालगंज कुआनो नदी के पुल के दक्षिण छोर रोड कुदरहा से गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटर साईकिल होण्डा स्प्लेंडर प्रो और बजाज डिस्कवर बरामद किया गया।
बस्ती। परसा थाना घनघटा संतकबीर नगर का निवासी बनकटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस चलाने वाला नागेन्द्र कुमार पुत्र रामाज्ञा चोरी की मोटर साइकिल से चलता था। इस बात का खुलासा मोटर साइकिल चोेरी में गिरफ्तार हुए उसके साथी परमानन्द पुत्र उदयराज ने किया। परमानन्द के पास उसकी निशानदेही पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी से बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment