<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 18, 2021

खेल महाकुंभ को भब्य बनाने के लिए तय की जिम्मेदारी

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 10 से 20 अक्टूबर तक करें आवेदन

आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किये जा सकते हैं


बस्ती। जिले में 13 नवंबर से आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के लिए सांसद हरीश द्विवेदी ने स्टेडियम में बैठक कर खेल महाकुम्भ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए जिम्मेदारियां बांटी। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से सुभारम्भ होने जा रहा है। यह मिनी ओलंपिक का स्वरूप होगा। पुरे बस्ती शहर को सजाया जायेगा जिसका स्वरूप उसी तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। अभी तक इस तरह का आयोजन बस्ती जैसे छोटे जिले में नही हुआ है। पंजीकरण शुरू है प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 से 20 अक्तूबर तक आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन किसी भी प्रकार से किया जा सकता है। सांसद खेल महाकुंभ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, शतरंज, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, 15 मीटर रेस, 3000 मीटर रेस, चक्का फेंक, गोला फेक, ऊंची कूद, लंबी कूद, टेबल टेनिस जैसे खेल होने हैं इसी के साथ ही भाषण, चित्रकला, पोस्टर, निबंध, रंगोली, गीत, काव्य पाठ जैसी प्रतियोगिताएं भी रखी गई है।

विद्यालय प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अक्टूबर को 9:30 बजे सभी विद्यालय के बच्चे अपने अपने विद्यालय से स्टेडियम तक एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे विद्यालय से ब्लॉक तक मार्च करेंगे। 27 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक चलेगा जिसकी जिम्मेदारी अनूप खरे को दी गई है। 29 अक्टूबर को मानव श्रृंखला जिसकी जिम्मेदारी अरविंद पाल को दी गई है। 8 नवंबर को स्टेडियम में कला प्रतियोगिता की जिम्मेदारी राम प्रताप सिंह को दी गई है, 9 नवंबर को बस रैली जिसे जिम्मेदारी जेपी सिंह को दी गई है।

सांसद खेल महाकुंभ को भव्यता प्रदान करने के लिए विभाग की जिम्मेदारियां दी गई हैं जैसे प्रशासनिक, कंट्रोल रूम, रजिस्ट्रेशन, सोशल मीडिया, मीडिया, फ्लेक्स, स्टेशनरी, पांडाल, प्रचार, टेंट, साउंड, विद्युत, यातायात, नगर सजावट, ग्राउंड सजावट, जल प्रबंधन, भोजन जलपान, चिकित्सा, साफ सफाई, मैदान, कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा, वीडियोग्राफी, अतिथि आगमन जैसे विभागों की जिम्मेदारियां प्रमुख लोगों को बांटी गई हैं।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पवन कसौधन, यशकांत सिंह, प्रमोद कुमार गिल्लम चौधरी, जगदीश शुक्ल, अमृत कुमार वर्मा, नितेश शर्मा, बृजभूषण पांडेय, भावेश पांडेय, प्रत्युष सिंह, राजेश पाल चौधरी, कुलदीप सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, चंद्रशेखर मुन्ना, आशीष श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, सत्येंद्र सिंह भोलू, कमर खलील, प्रमोद जायसवाल, राम सिंह, आशिफ खान, अजय कुमार, पंकज कुमार, वैभव पांडेय, विपिन सहित सभी जिम्मेदारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages