<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 21, 2021

मुफ्त बिजली गारण्टी पदयात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने बस्ती पहुचे ‘आप’ नेता इंजी. इमरान लतीफ

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि और कम दर पर बिजली उपलब्ध कराने पर गोलमोल जबाव

बस्ती। 22 अक्टूबर को बस्ती शहर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में निकलने वाली मुफ्त बिजली गारण्टी पदयात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने बस्ती पहुचे ‘आप’ नेता इंजी. इमरान लतीफ ने प्रेसक्लब के सभागार में आयोजित प्रेसवर्ता के दौरान कहा 300 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ पुराना बकाया माफ करने की घोषणा के बाद सियासी दलों में गजब की बौखलाहट है। अनाप शनाप बातें की जा रही हैं। जनता को मुफ्तखोर बनाये जाने के आरोपों का जवाब देते हुये ‘आप’ नेता ने कहा देश की बुनियादी जरूरतों पर जनता का पहला हक है। टैक्स से जो आय होती है उसे जरूरतमंदों पर खर्च करना न मुफ्तखोरी को बढ़ावा देना है और न ही फिजूलखर्ची। पंचायत से लेकर सचिवालय तक व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुये यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी बुनियादी जरूरतें जनता की पूरी होंगी। 

अब से बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें होंगी, कानून व्यवस्था पारदर्शी और सख्त होगी, बेरोजगारी कम होगी और महिलाओं की सुरक्षा के उत्तम प्रबंध किये जायेंगे। आप नेता ने कहा ये जुमले नही आम आदमी पार्टी की गारण्टी है। उत्तर प्रदेश का बजट करीब 6 लाख करोड़ है, 25 फीसदी अकेले शिक्षा पर खर्च किये जायेंगे। सरकारी स्कूल और अस्पताल निजी स्कूल और अस्पतलों से अच्छे होंगे। ये सब केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में करके दिखाया है। वही दिल्ली मॉडल हम यूपी में भी लागू करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर आप नेता ने कहा अब तक पार्टी ने 170 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ा जायेगा।

उन्होने कहा बिजी को लेकर की गई घोषणा आम आदमी पार्टी की पहली गारण्टी है। इसे लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं। व्यापक समर्थन मिल रहा है। बिजली मीटरों में की गई बेइमानी, फर्जी बिल और लगातार बढ़ते मूल्य से जनता त्रस्त है। 300 यूनिट फ्री होने का लाभ असल में उन्हे मिलेगा जिनका आर्थिक स्तर ऊपर उठाने की जरूरत है। आप नेता ने कहा मुफ्त बिजली गारण्टी पदयात्रा ऐतिहासिक होगी, बड़ी संख्या में लोग इसमे शिरकत करेंगे। इसकी शुरूआत बस्ती से हो रही है। यह पूर्वांचल के लिये गौरव की बात है कि बस्ती जनपद पार्टी की प्राथमिकताओं में है। उन्होने आम जनमानस से अपील किया कि प्रदेश की बेहतरी के लिये, जाति धर्म से ऊपर उठकर समग्र विकास के लिये आम आदमी पार्टी की पदयात्रा में जरूर शामिल हों।

गोल मोल जबाव देते रहे इंजी. इमरान लतीफ

जब उनसे पूछा गया कि 300 यूनिट बिजली फ्री आप कहॉ से देगे। विद्युत उत्पादन के लिए जो खर्च आता है उसका क्या होगा। उनका कहना था इसके लिए बजट से धन दिया जायेगा। लेकिन जब पत्रकार द्वारा पूछा गया कि आप फिर अन्य किसी माध्यम से इसका बोझ तो टैक्स के रूप में अन्य माध्यम से वसूलने के लिए जनता पर ही डालेंगे। इस पर वो कोई सटीक जबाव नहीं दे पाये। इमरान लतीफ से जब पूछा गया कि आप बिजली दर कम करने की बात क्यों नहीं करते जिसका लाफ प्रदेश की हर जनता को मिले,  क्या आप कहीं ऐसे वर्ग (श्रेणी) को तो नहीं खुश करना चाहते जो एक वोट बैंक की तरह वोट डालते हैं। तो भी उनके पास कोई जबाव नहीं था। इं0 इमरान लतीफ से जब यह पूछा गया कि आज हर तरफ पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से हर कोई परेशान है आप इसे कैसे नियंत्रित करेंगे आपका इस पर क्या कहना है। तो वो दिल्ली के टैक्स की बात करने लगे लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को कैसे नियंत्रित करेंगे। इस पर नहीं कुछ बोल सके। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages