डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति
उन्होने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि सभी बैंको से समन्वय करके ऋण वितरण का लक्ष्य पूरा कराये। उन्होने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि लाभार्थियों को प्रेरित करके उनके बैंक शाखाओं में भेजे तथा आवेदन पत्र में पायी गयी कमियों को दूर कराये।
उन्होने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश पर बुलायी गयी जिला स्तरीय परामर्शदात्रि समिति की विशेष बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसबीआई, यू0पी0 ग्रामीण बैंक, बैंक आफ बडौदा, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक में सर्वाधिक प्रार्थना पत्र लम्बित है। इन बैंको के जिला समन्वयक विशेष ध्यान देकर ऋण स्वीकृत कराये।
बैठक में सीडीओ ने जिला उद्योग केन्द्र तथा खादी ग्रामोद्योग केन्द्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बाबा साहब अम्बेडकर योजना, कृषि, मत्स्य, दुग्ध पालको के किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा किया। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया। इसमें नाबार्ड के मनीष कुमार, संदीप वर्मा, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, ग्रामोद्योग के एके सिंह, बैंको के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment