बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में एसआरजी तथा ए आर पी मासिक बैठक तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा के नेतृत्व में विकास खंड बस्ती सदर से गणेशपुर न्याय पंचायत से शिक्षक संकुल मनाली पांडे को उत्कृष्ट कार्य के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर इंद्रजीत ओझा व ए आर पी अनिल कुमार पांडे राम शंकर पांडे अविनाश शुक्ला उमाशंकर आशुतोष पांडे द्वारा नामित किया गया और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कृपा शंकर वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुनील त्रिपाठी तथा एसआरजी आशीष श्रीवास्तव, सर्वेष्ट मिश्रा, अंगद प्रसाद पांडे तथा डायट प्रवक्ता डॉ रवि नाथ त्रिपाठी, अलीउद्दीन, डॉ भुवनेश्वरी, अजय कुमार, के के मिश्रा, ऋचा, मोहम्मद इमरान , अजय मौर्या, कुलदीप चौधरी, शुक्ला वंदना चौधरी वर्षा पटेल, सरिता चौधरी सहित सभी 14 ब्लॉक तथा एक नगर क्षेत्र के ए आर पी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रविनाथ त्रिपाठी ने किया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कृपा शंकर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा मिशन प्रेरणा बस्ती में एसआरजी ए आर पी तथा शिक्षा संकुल अध्यापकों के साथ समन्वय बनाते हुए तकनीकी का प्रयोग कर रहे हैं और अंतर लाने वाला कार्य करते हैं सम्मान पत्र तथा शील्ड प्राप्तकर्ता मनाली पांडे ने अपने एकेडमिक क्रियाकलाप को साझा की और बताइए गतिविधि आधारित शिक्षण का प्रभावी संचालन तथा साथ साथ में नवाचार का उपयोग करने से बच्चों में निर्धारित लर्निंग आउटकम देखा जा सकता है वह अपने आत्म अनुभव को साझा कर रहे हैं एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा जनपद में हम सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में चुनौतियों को स्वीकारते हुए बस्ती जनपद के प्रेरक बनाने की दिशा में अग्रसर हैं हमें मिशन प्रेरणा में उत्कृष्टता लाने के लिए अपनी क्षमता को प्रदर्शन में बदलने की आवश्यकता है तथा स्वप्रेरित होते हुए प्रतियोगी माहौल सृजित करें। एसआरजी सर्वेष्ट मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा वर्तमान में गतिमान स्कूल रेडिनस प्रशिक्षण विद्यालय में एकेडमिक दिशा में गति देने का कार्य करेगा तथा एप के प्रयोग पर चर्चा की अंगद प्रसाद पांडे सर जी ने अपने संबोधन में कहा हस्त पुस्तिकाओं का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किया जाना नितांत आवश्यक है ए आर पी अनिल कुमार पांडे ने बस्ती सदर ब्लाक प्रतिनिधि के रुप में बताया विकासखंड में शासन द्वारा निर्देशित प्रत्येक विधाओं में बेहतर कार्य किया जाता है और अध्यापकों को न्याय पंचायत स्तर तथा जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है। जिससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ सके।अंत मे ऋचा शुक्ल प्रवक्ता ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment