द्वितीय वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, रजही कैम्प, गोरखपुर परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पूरे सम्मान के शहीद पुस्तक को लाया गया तथा उसे सम्मान दिया गया। इस वर्ष रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के शहीद हुए कुल 08 बहादुर सैनिकों के नाम की उद्घोषणा की गयी। बहादुर सैनिकों के सम्मान में शोक शस्त्र (शस्त्र उल्टा कर) में सलामी दी गयी तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर अनिरूद्व चौधरी, कमान अधिकारी, द्वितीय वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, रजही कैम्प, गोरखपुर, प्रषिक्षण केन्द्र, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के सभी बल सदस्यों एवं अधिकारियों ने वीरगति को प्राप्त हुए बहादुर सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
No comments:
Post a Comment