सिद्धार्थनगर। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा विकास खण्ड कार्यालय, शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कार्यालय के पत्रावलियों को देखा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अभिलेखो की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने तथा एक पटल सहायक को रखने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ए0डी0ओ0 पंचायत का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक न होने के कारण ए.डी0ओ. पंचायत का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ए.डी0ओ0 पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायेगे, उसके पश्चात इनका वेतन आहरित किया जायेगा। इसके अलावा वर्ष 2021-22 के मनरेगा पत्रावली को भी देखा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ को पुराने अभिलेख जो अनावश्यक रूप से पड़े है उन्हे निष्प्रयेाज्य कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायतो में नियुक्त किये गये पंचायत सहायको का अनुबन्ध पत्र 30 अक्टूबर 2021 तक तक प्राप्त करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक मिशन प्रबन्धन इकाई, उ0प0्र ग्रामीण आजीविकास मिशन कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment