अरूणेश श्रीवास्तव पूर्वान्चल प्रभारी, जगबीर सिंह बने मण्डल संयोजक
बस्ती। समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक प्रेस क्लब के सभागार में हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र पाण्डेय के द्वारा संगठन के विस्तार हेतु पूर्वांचल प्रभारी का दायित्व अरुणेश कुमार श्रीवास्तव एवं मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सरदार जगबीर सिंह को सौंपी गयी।एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र पाण्डेय एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष बस्ती विनोद उपाध्याय के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यूं तो पत्रकारों के बहुत से संगठन है जो पत्रकार हित की बात करते हैं लेकिन समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन उन लोगों का संगठन है जो समाचार का संपादन करते हैं। इसका गठन संपादकों एवं उसके पत्रकारों की समस्याओं और अखबार की उन्नति और बेहतरी के लिए किया गया है।
प्रेसक्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि वास्तव में ऐसे ही संगठन की जरूरत है जो अखबार के सम्पादकों और उनके पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़े। अखबार को उन्नत के मार्ग पर ले जाएं। इस संगठन के विस्तारीकरण के लिए हमारा हर प्रकार का सहयोग रहेगा।
पूर्वाचल प्रभारी अरुणेश श्रीवास्तव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने हमें जो पूर्वांचल प्रभारी की जिम्मेदारी दी है उसे हम पूरी निष्ठा और कर्तव्य परायणता के साथ निभाएंगे । इसके लिए हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडे जी का आभार प्रकट करते हैं और उन्हें विश्वास दिलाते हैं जल्द ही जिला स्तर की कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा और संगठन को बुलंदियों पर ले जाने का कार्य हमारे समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन की सभी सदस्य करेंगे।
मण्डल अध्यक्ष सरदार जगवीर सिंह ने कहा कि जल्द ही इसका विस्तार मण्डल के अन्य जिलों में कर दिया जायेगा। हमारा संगठन हर प्रकार से मजबूत होगा।
बैठक में राज प्रकाश, मोहम्मद अली तबरेज , कपीश मिश्रा, अजय कुमार श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, आशुतोष नारायण मिश्रा, राजेश कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव , जमील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment