संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में युवाओं को समायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना (मिशन रोजगार) सम्बंधित बैठक आयोजित हुई।
अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि जिसमें शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं रोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिए दीनदायाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बैकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण एवं समूह लिंकेज का कार्य कराया जाना है। जिसके संबंध में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में स्थानीय प्रशासन एवं बैंको के माध्यम से तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।
इस अवसर परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण, लीड बैंक प्रबंधक, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, के साथ शाखा प्रबन्धक आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment