<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 7, 2021

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

 प्रवेश परिक्षा 30 अप्रैल 22 को

संत कबीर नगर। जवाहर नवोदय विद्यालय संत कबीर नगर के प्राचार्य धनंजय कुमार सिंह ने बताया है कि अगले सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा सम्बंधित आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जा रहें है। उन्होंने बताया है कि जो छात्र/छात्रांए वर्तमान सत्र 2021-22 में कक्षा 5 में इस जनपद के किसी भी सरकारी प्राइमरी स्कूल/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होे और जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2009 के व 30 अप्रैल 2013 के बीच हो वह छात्र/छात्रांए उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु अर्ह है। उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु नवोदय विद्यालय के वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जायेगी।

इसी क्रम में धनंजय कुमार सिंह ने ज्वाहर नवोदय विद्यालय संत कबीर नगर में कक्षा 9 में पार्श्व परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाइन भरे जा रहें। आवेदन पत्रों से सम्बंधित जानकारी को सर्व साधारण के सूचनार्थ बताया है कि अगले सत्र 2022-23 में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा (पार्श्व) से सम्बंधित आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जा रहें। जो भी छात्र/छात्रांए वर्तमान सत्र 2021-22 में जनपद संत कबीर नगर के किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत हो और जिनक जन्म तिथि 01 मई 2006 के बाद व 30 अप्रैल 2010 के बीच हो वह छात्र/छात्राएं उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु अर्ह है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in पर जा कर ऑनआवेदन किया जा सकता है। जिसकी प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रवेश परीक्षाओं से सम्बंधित किसी भी समस्या/जानकारी हेतु विद्यालय में बने हेल्प डेस्क नम्बर-9761500858 अथवा 7007028727 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages