बस्ती। कभी कभी लापरवाही वश ऐसी घटना हो जाती है जो किसी को चौकने पर विवश कर देती है। ऐसा ही मामला सोनहा थाने के चौकी असनहरा क्षेत्र में हुआ। दो लोगों की मोटरसाइकिल उनमें से किसी एक की लापरवाही से बदल गयी।
पीएनबी बैंक नरखोरिया बाजार से अजीत कुमार चौधरी पुत्र विजय राम चौधरी निवासी हटवा बुजुर्ग थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा चौकी असनहरा पर सूचना दिया गया कि मेरी मोटरसाइकिल प्लैटिना गाड़ी संख्या UP-32-KP-6484 किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई है, जिस पर चौकी प्रभारी असनहरा उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद गाड़ी की खोज में लग गये। तभी आल्हेकूईया से नरखोरिया आते हुए मार्ग पर गाड़ी संख्याUP-32-KP-6484 आती हुई दिखाई दी जिस पर दो लड़के बैठे थे, जिन्हें रुकवाया गया एवं पूछताछ करने पर दोनों लड़कों द्वारा अपना नाम क्रमशः अजय कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम आल्हेकूईया थाना सोनहा जनपद बस्ती व शिवा पुत्र झिनकू निवासी ग्राम आल्हेकूईया थाना सोनहा जनपद बस्ती बताते हुए बताया गया कि हम लोगों ने गलती से दूसरी गाड़ी भूलवश ले ली थी, हमारी अपनी मोटरसाइकिल प्लेटिना गाड़ी संख्या UP-51-AQ-3129 वहीं पर खड़ी है, जिस पर चौकी प्रभारी असनहरा जर्नादन प्रसाद द्वारा उन दोनों लड़कों के साथ पीएनबी बैंक नरखोरिया आये तो देखा कि मौके पर गाड़ी संख्या UP-51-AQ-3129 बजाज प्लैटिना खड़ी मिली जिसे बरामद कर मौके पर एक दूसरे से अदला-बदली कर सकुशल सुपुर्द किया गया ।
No comments:
Post a Comment