गोरखपुर। भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री कौशल विकस योजना के अन्तर्गत 01 जाबरोल (जनरल डियूटी असिस्टेन्ट) में जनपद स्तर पर पात्र एंव इच्छुक 18-35 वर्ष के युवक/युवतियों को निशुल्क एक माह का कौशल विकास प्रशिक्षण एवं तीन माह का आन जाब टेªनिंग सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल अन्य सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जाना है।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने बताया है कि जनरल डियूटी असिस्टेन्ट हेतु योग्यता 10वीं पास निर्धारित है। उपरोक्त जाबरोल में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक/युवतियां समस्त शैक्षिक अभिलेख, आधार कार्ड, दो फोटो के साथ 26 अक्टूबर तक जिला कार्यक्रम प्रबंधक इकाई कौशल विकास मिशन विकास भवन में जमा करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 9415775868, 7991200189 तथा 7388803225 पर सम्पर्क कर सकते है
No comments:
Post a Comment