विगत 20 तारीख को चौरी चौरा थाने पर सूचना मिली की विशम्भरपुर से एक 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की बरामदगी में लगी हुई थी। बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। गोरखपुर पुलिस सर्विस लांस की मदद से कुशीनगर, देवरिया और लखनऊ के कई संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। जिसमे गोरखपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी और महज 30 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को बरामद करने के साथ ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी से एक बच्चे की मां के प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके पति पर दोनों के तलाक का दबाव बनाने के लिए उसने बच्चे का अपहरण किया था लेकिन पुलिस ने इस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया वही अपने बच्चे को पाकर पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
गोरखपुर। प्रेमिका पर शादी का दबाव बनाने के लिए प्रेमी ने उसके 4 साल के बच्चे अपहरण किया था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम राजू कनौजिया पुत्र अवधेश प्रसाद निवासी धरमौली थाना हाटा जनपद कुशीनगर बताया। अपहरणकर्ता राजू कनौजिया ने बताया कि अपहृत बच्चे की मां से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक प्रेमिका के पति को लग गई थी। वह हम लोगों के रिश्ते को तोड़ने का लगातार दबाव बना रहा था क्योंकि उसकी पत्नी 4 महीनों से मेरे साथ रह रही थी यह बात लड़के के पिता को लगातार खटक रही थी और वह अपनी बीवी को मुझ से अलग करने का लगातार प्रयास कर रहा था। इसलिए उसको सबक सिखाने के लिए बिना किसी को बताए मैंने विगत 20 अक्टूबर को उसके बच्चे का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। मैंने सोचा कि बच्चे के अपहरण के बाद मैं उसके पिता के ऊपर दबाव बनाकर अपनी प्रेमिका से उसका तलाक करा दूंगा फिर हम लोग एक साथ आराम से रह सकेंगे।
No comments:
Post a Comment