<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 31, 2021

पत्रकारिता को बदनाम करने वालों के विरुद्ध कारवाई हो-रितेश बाजपेई

-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बांसी तहसील इकाई की बैठक सम्पन्न

बांसी(सिद्धार्थनगर)। आज नगर पालिका के माघ मेला स्थित मैरिज हाल पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजूबती और उसके नीति रीति पर चर्चा करते हुए संरक्षक मो इरफान बाकर ने कहा की हमें अपना सम्मान सुरक्षित रखते हुए मिशन की पत्रकारिता पर ध्यान देना चाहिए। इसमें यदि कोई अवरोध उतपन्न करता है या किसी भी संगठन के साथी का मानमर्दन करने के प्रयास करता है तो संगठन उससे निपटने को हमेशा तैयार है। उन्होंने समाज मे पत्रकारिता को गंदा कर रहे कुछ ऐसे तथाकथित पत्रकारों को संगठन के वरिष्ठ जनों द्वारा चिन्हित करा करवाई करवाने की बात रखी जिसका उपस्थित साथियों ने समर्थन किया। 
       बैठक में उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रापए आज काफी मजबूत स्थिति में है। जो भी साथी इससे जुड़े हैं उनके मान सम्मान को लेकर मंडल अध्यक्ष सम्मानीय डा संजय द्विवेदी सहित तेजतर्रा जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव हमेशा सीना ताने खड़े हैं। रही बात पत्रकारिता को बदनाम करने वाले कुछ तथाकथित पत्रकारों को चिन्हित करने की तो इस पर मंडल अध्यक्ष से वार्ता करके पूरे मंडल में ऐसे पत्रकारों को चिन्हित करा उनपर प्रशासनिक कार्रवाई करवाने का कार्य किया जाएगा, दो घण्टे तक चली।
               बैठक में तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ला गुड्डू बाबा, महामंत्री उदयभान पाठक, मंडल कार्यकारिणी सदस्य राम नरेश चौधरी, कृपाशंकर भट्ट,राकेश त्रिपाठी गंवार, दिलीप कुमार त्रिपाठी, जय गोविंद साहू, रिंकु उपाध्याय, राकेश मिश्रा, महेश त्रिपाठी, देन्द्रधर द्विवेदी, विवेक पांडेय, अमित श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages