<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 11, 2021

सहारा के जमाकर्ता उतरे सड़कों पर , भुगतान की मॉग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 

बस्ती । ऑल इण्डिया जन आन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले सोमवार को संस्थापक अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सहारा इण्डिया के जमा कर्ताओं ने पद यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 8 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सहारा में जमा धनराशि का भुगतान कराये जाने की मांग किया गया। सोमवार को सहारा में अपनी गाढी जमा पूंजी जमा करने वाले लोग हजारों की संख्या में राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में एकत्र हुये और पैदल मार्च करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वे सहारा में जमा अपनी धनराशि को वापस दिलाये जाने की मांग कर रहे थे।

जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने के बाद मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने कहा कि लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ अपने बच्चों की पढाई लिखाई, बेटी के विवाह आदि बड़े सपनों को लेकर अपनी गाढी कमाई सहारा में जमा किया किन्तु वे जब अपना पैसा मांगने जाते हैं तो उन्हें दुत्कारा जाता है। अनेक लोगोें ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया इसके बावजूद उन्हें अपना धन नहीं मिल रहा है। उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया कि वह प्रकरण में हस्तक्षेप कर लोगों का सहारा में जमा धनराशि दिलाने की पहल करे। चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र भुगतान सुनिश्चित न हुआ तो सहारा के जमा कर्ता भुगतान नहीं तो मतदान नहीं की तर्ज पर मतदान का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।

पद यात्रा और ज्ञापन सौंपने वालों में ऑल इण्डिया जन आन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा जिलाध्यक्ष इजहार अहमद, राधेश्याम सोनी, सुरेश यादव, आशुतोष मिश्र, सुधीर शुक्ल, सन्तोष शुक्ल, नीरज सिंह बघेल, डीसी दूबे, कुलदीप जायसवाल, शेर अली निजामी, सुभाष जायसवाल, ओरीलाल गुप्ता, मुख्तार अहमद, के.के. श्रीवास्तव, सियाराम दूबे, रणजीत कुमार दूबे, महफूज आलम, मनोज त्रिपाठी, राममूरत सिंह, जगराम चौधरी, रियाज अहमद, हरीश पाण्डेय, कुसुम लता जायसवाल, शबाना खातून के साथ ही बड़ी संख्या में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages