<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 30, 2021

विधायक संजय ने किया सदस्यता अभियान का आरम्भ, कार्यकर्ताओं का बढाया हौसला

 बस्ती । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मनपुर, सल्टौआ गोपालपुर, भिरिया, भानपुर, शंकरपुर, दुबौली , रूधौली, कथकपुरवा, चमनगंज एवं मथुरापुर में ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम एवं नए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में लोगों ने मोबाइल नम्बर पर 7505403403 मिस्ड कॉल कर भाजपा के सदस्यता लिया।


आयोजित कार्यक्रमों में विधायक संजय प्रताप ने कहा कि भाजपा की दृष्टि में सभी मतदाता महत्वपूर्ण है। हमारा एक संयुक्त परिवार भाजपा है जिसमें हम अपने सुख, दुःख को साझा करते हैं। कहा कि संकटकाल में भी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता सेवा की दृष्टि से अडिग रहे। पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओें  को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुये संजय प्रताप ने कहा कि इन्ही निष्ठावान, समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर जनता के सहयोग से भाजपा पुनः उत्तर प्रदेश में निर्णायक सरकार बनायेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पिछले साढे चार वर्षो में परस्पर विश्वास की ताकत से विकास के अनेक नये आयाम बनाये है। लगभग साढे चार लाख लोगों को सरकारी सेवाओें से जोड़ा गया, नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी बनी और किसी को नौकरी के लिये रिश्वत नहीं देना पड़ा। राजनीति में बड़े बदलाव की नींव पड़ चुकी है। कहा कि विकास के जो कार्य किन्ही कारणों से अधूरे रह गये हैं उन्हें अगले चरण में पूरा किया जायेगा। कहा कि उनका उद्देश्य रूधौली क्षेत्र में लघु उद्योगों का संजाल विकसित करने के साथ ही एक बड़ा कारखाना लगाने का है जिससे यहां के बेरोजगारों को रोजगार के लिये दिल्ली, मुम्बई, दुबई आदि जाने को भटकना न पड़े।

कार्यक्रमों में विधायक संजय के साथ मुख्य रूप से  जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विश्वजीत चौधरी , आशुतोष शुक्ला ,मण्डल महामंत्री दद्दन शुक्ला,  ओमप्रकाश शुक्ला जी, सुनील पाण्डेय, विरेन्द्र तिवारी , माता प्रसाद शुक्ला , शिवानंद पाण्डेय , विकास शर्मा, घनश्याम चौधरी, गुड्डू त्रिपाठी , देवानंद चौधरी ,मो. अरसद, सलमान, अजमेर, कमरान के साथ ही अनेक भाजपा पदाधिकारी  क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages