बस्ती। थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा चोरी की 06 मोबाइल व 600 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा सत्येन्द्र कुँवर के नेतृत्व में प्रभारी चौकी खझौला उप निरीक्षक नरायनलाल श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रितेश चौधरी पुत्र आरपी लाल चौधरी निवासी ग्राम मुजहना थाना मुण्डेरवा को नरीयाव से ओड़वारा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से चोरी की 06 मोबाइल व 600 ग्राम गांजा, एक मोबाइल चार्जर, तीन डाटा केबल, तीन बैटरी व 300/- रुपया नगद बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment