बस्ती। कुछ भृष्ट पुलिसकर्मियों के आचरण से जब तब पुलिस महकमे को शर्मसार होना पड़ता रहता है ऐसा ही मामला पुरानी बस्ती थाना के दक्षिणी दरवाजा क्षेत्र में घटित हुआ जिसकी वजह से महकमें को फजीहत झेलनी पड़ रही। मामला पुलिस अधीक्षक के नजर में आने पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने तत्काल 04 पुलिसकर्मियों चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा उप निरीक्षक राजीव सिंह, हेड मुहर्रिर शक्ति प्रताप सिंह, का0मु0 मिथिलेश,कांस्टेबल सम्पुर्णानन्द, कांस्टेबल अभिनव रावत थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती निलंबित कर दिया।
चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा व अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा चौकी क्षेत्र के एक स्थान से जुआ खेलते हुए व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी थी जिसमें मौके से बरामद की गयी समस्त धनराशि को थाने में न जमा करनें की सूचना प्राप्त हुई थी एवं जुआ खेलवाने वाले मुख्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न करके अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करनें की सूचना पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्राप्त हुई, पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाये गये थे। इन आरोपों में प्रथम दृष्टया सत्यता प्रतीत होने पर दोषी पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया और उसकी जांच क्षेत्राधिकारी रुधौली को दी गयी है ।
No comments:
Post a Comment