बस्ती। थाना कप्तानगंज पुलिस व एण्टी नारकोटिक्स टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा पुलिस बल पर फायर कर भागने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक विदेशी पिस्टल व एक तमंचा 315 बोर बरामद किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दिनेश चन्द चौधरी मय पुलिस बल व प्रभारी एण्टी नारकोटिक्स टीम उ0नि0 योगेश कुमार सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुखबिर ख़ास की सूचना पर दुबौला चौराहे से गणेशपुर रोड पर लगभग एक किमी0 आगे स्थित नहर पुलिया से पुलिस बल द्वारा रोकने पर फायर कर भागने वाले 02 अभियुक्तों को एक विदेशी पिस्टल व एक तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दिनेश चन्द्र चौधरी मय पुलिस बल, प्रभारी एण्टी नारकोटिक्स टीम उ0नि0 योगेश कुमार सिंह मय टीम व चौकी प्रभारी महाराजगंज उ0नि0 नारायण लाल श्रीवास्तव मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दुबौला चौराहे से गणेशपुर रोड पर लगभग एक किमी0 आगे स्थित नहर पुलिया से कुछ दूर पहले एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जिस पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा तमंचा निकालकर पुलिस बल पर फायर करने के उपरांत मोटरसाइकिल पर सबसे पीछे बैठा व्यक्ति भी तमंचे से फायर कर दिया एवं मोटर साइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को मोड़कर पीछे भागने का प्रयास कर रहा था कि उसी दौरान मोटर साइकिल फिसल गई जिससे पीछे बैठे अभियुक्त नाम क्रमशः सुग्रीम कुमार यादव पुत्र भवानीफेर यादव, अनिल कुमार उर्फ लल्लू पुत्र आज्ञाराम बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर भागते समय मोटरसाइकिल पर बीच में बैठा अभियुक्त भी अपने असलहे से पुलिस वालों पर फायर किया और मोटरसाइकिल चालक अकेले ही मोटरसाइकिल लेकर वापस गनेशपुर की तरफ भाग गया। दो बदमाश जो पैदल भाग रहे थे उनको घेराबंदी करके समय करीब 11ः50 बजे पकड़ लिया गया।
No comments:
Post a Comment