गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय, गोरखपुर के साथ ही लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों, उत्पादन इकाईयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्टेशनों आदि पर टीकाकरण कार्यक्रम निर्बाध रूप से चल रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे पर 20 अक्टूबर, 2021 तक रेलकर्मियों, उनके परिजनों, सेवा निवृत्त रेलकर्मियों एवं स्टेषनों पर कार्यरत कुलियों, वेण्डरों आदि को कोविड से बचाव हेतु वैक्सीन का 48,243 प्रथम डोज एवं 35,875 दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। इसी प्रकार नान रेलवे व्यक्तियों को वैक्सीन का 78,396 प्रथम डोज एवं 52,456 दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। इस प्रकार कुल 1,26,639 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 88,331 दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। इस प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे पर कोविड से बचाव एवं रोकथाम हेतु कुल 2,14,970 की संख्या में टीकाकरण किया जा चुका है।
ज्ञातव्य है कि कोविड-10 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सम्पूर्ण भारत में अब तक 100 करोड़ से ऊपर वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके है, जिसमें भारतीय रेल की एक क्षेत्रीय इकाई पूर्वोत्तर रेलवे ने 2,14,970 वैक्सीनेशन कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
No comments:
Post a Comment