बस्ती। आर्ट ऑफ बस्ती की ओर से आगामी 16 अक्टूबर को सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक रोडवेज के निकट एक मैरेज हाल में डांडिया रास का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सफलता के लिये मंगलवार को एक तैयारी बैठक बेलवाडाड़ी में भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुई। मास्टर शिव ने कार्यक्रम के रूप रेखा की जानकारी देते हुये बताया कि नई पीढ़ी को भारतीय लोक संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में डांडिया रास के साथ ही गर्भा और धुमची को भी स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में कलाकारों के साथ ही परिवारों के लोग भी हिस्सा लेंगे।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से अभिषेक श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, अश्विनी सिंह, कमलेश, सैफ आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment