<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 10, 2021

demo-image

निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में 125 मरीजों का हुआ इलाज

 

.com/img/a/
बस्ती। होप वेल हॉस्पिटल बस्ती एवं डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर चेयरमैन अनूप खरे ,डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव (मेडिकल डायरेक्टर डिवाइन हॉस्पिटल),डॉ जयेश शर्मा (डी एम कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ अभिषेक श्रीवास्तव( फिजिशियन डिवाइन हॉस्पिटल) डॉ बृजेन्द्र सहाय , होपेवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर आदर्श श्रीवास्तव, दिव्यांशु खरे, प्रत्यूष विक्रम सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, वैभव पांडे, रामचरण चौधरी ,अजीत चौबे, अमरनाथ सिंह, कौशलेंद्र पांडे ,राजेश चित्रगुप्त, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, अभिषेक यादव, मनीष यादव, सत्यम त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

      इस शिविर में लगभग 125 मरीजों ने निःशुल्क ईसीजी ,ब्लड शुगर, बीपी, के साथ डॉक्टर परामर्श निःशुल्क दिया गया। डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ लोगों को हृदय रोगों के बारे में जागरूक किया डॉ पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि ह्रदय रोग के रोगी लगभग 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को बचाया जा सकता है। बशर्ते उन्हें सही समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाए डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि हृदय रोगों के प्रति लोगों को जागरूकता का अभाव है अगर सही समय पर व्यक्ति का उपचार हो जाए उस व्यक्ति को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ जयेश शर्मा ने कहा कि तेजी से बढ़ रही गंभीर बीमारी एक चिंता का विषय है।  होपवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनूप खरे ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ-साथ होपवेल हॉस्पिटल के चेयरमैन अनूप खरे ने आए हुए सभी डॉक्टरों को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहां डिवाइन हार्ड हॉस्पिटल से आए डॉ0 विजेंद्र कुमार सहाय टेक्नीशियन अतुल कुमार पीआरओ पंकज सिन्हा का अहम योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages