आजादी से 2017 तक सिर्फ 12 मेडिकल कालेज लेकिन 2017 के बाद 30 मेडिकल कालेज बनें - योगी आदित्यनाथ
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा धनराशि रू0 2329 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उत्तर प्रदेश के 09 जनपदो सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर का बटन दबाकर बर्चुअल उद्घाटन/लोकार्पण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवनिर्मित 09 मेडिकल कालेज का मॉडल देखा गया तथा छायाचित्र प्रदर्शनी, बुद्ध का जीवन दृष्य एवं उत्खनित पुरास्थल कपिलवस्तु-एक झलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुद्ध की प्रतिमा भेट किया गया।प्रधानमंत्री सरकार नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में करते हुए महात्मा गौतम बुद्ध की पावन धरती से सभी को प्रणाम किया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गौतम बुद्ध ने अपना 29 वर्ष तक का जीवन यही पर व्यतीत किया था। उसी पावन धरती से उत्तर प्रदेश के 09 जनपदो को मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया जा रहा है। पूर्वांचल से देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रारम्भ हो रही है। जिसको आज काशी से लांच किया जायेगा। सिद्धार्थनगर जनपद ने माधव प्रसाद त्रिपाठी जैसा जनप्रतिनिधि देश को दिया, जिन्होने पूर्वांचल के विकास की चिन्ता किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में योजनाओ का भूमिपूजन भी होता है और लोकार्पण भी किया जाता है। आज 09 मेडिकल कालेज पूर्वांचल की सेवा करने को तत्पर है। 09 मेडिकल कालेज बन जाने से 2500 बेड तैयार हुए है। 500 डाक्टर मिलेंगे जो इन मेडिकल में पढ़कर डाक्टर बनेगे और समाज की सेवा करेंगे। पूर्व की सरकारो ने पूर्वांचल को अनदेखा कर छोड़ दिया था। आज पूर्वांचल उत्तर भारत का मेडिकल हब बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे उस समय इंसेफलाइंटिस से पीड़ित लोगो की व्यथा को संसद में उठाते थे। आज योगी जी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास कर लोगो को सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओ को प्राथमिकता नही दी गयी। वर्ष 2014 में जब मुझे देश की सेवा करने का अवसर मिला तब मेरे द्वारा गरीबो/पीड़ितो के दर्द को समझते हुए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की गयी। वर्ष 2017 के पूर्व की सरकारो द्वारा उ0प्र0 में योजनाओ को आगे नही बढ़ने दिया जाता था। हमारी प्राथमिकता गरीबो को बेहतर सुविधाएं देना तथा उनका पैसा बचाना है। इसीलिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना प्रारम्भ की गयी। जिसके अन्तर्गत गरीबो को 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज हो रहा है। नयी स्वास्थ्य व्यवस्था लागू कर गरीबो को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। जन औषधि केन्द्रो पर सस्ती दवाएं मिल रही है। हर घर शौचालय का निर्माण होने से बीमारियां कम हुई है। आज उ0प्र0 में 09 मेडिकल कालेज का लाकार्पण किया जा रहा है तथा 30 पर कार्य प्रगति पर है। गोरखपुर और रायबरेली में एम्स का निर्माण हो रहा है। भारत में वर्ष 2014 से पूर्व 90000 मेडिकल सीटे थी जो अब बढ़कर 1.5 लाख सीटे हो गयी है। उ0प्र0 मे 1900 मेडिकल सीटे थी जिसमे 1900 से अधिक सीटो की बृद्धि हुई है। मेडिकल सीटे बढ़ने से अधिक डाक्टर बनेगे। पिछले 70 वर्षो में जितने डाक्टर पढ़कर निकले है उससे अधिक अगले 10 वर्षो में तैयार होगे। उ0प्र0 में कोरोना महामारी से लड़ने हेतु उ0प0्र के सभी जनपदो में एन0आई0सी0यू0 वार्ड तैयार किये गये है। सभी जनपदो में मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट लगाये गये है। उ0प्र0 कोरोना से बचाव हेतु तैयारियों में जुटा हुआ है। भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ की डोज को पूर्ण कर लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने अगामी त्यौहार दीपावली और छठपूजा की बधाई दी तथा एक साथ 09 मेडिकल कालेज के लोकार्पण पर उ0प्र0 को बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने प्रदेश के 09 मेडिकल कालेज के लोकार्पण के अवसर पर पधारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, मंत्री स्वास्थ्य, उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय, भारत सरकार मनसुख मांडविया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है। सभी को मुफ्त कोराना वैक्सीन, रोजगार तथा प्रधानमंत्री अन्न योजना के अतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। आजादी के बाद उ0प्र0 की जो उपेक्षा हुई उस पीड़ा को समझकर प्रधानमंत्री ने योजना बनाकर एक साथ 09 मेडिकल कालेज का जनपद सिद्धार्थनगर से लोकार्पण किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य 09 जनपदों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। अब कोई भी दवा के अभाव में दम नही तोड़ेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साथ स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी से पूर्व उ0प्र0 में सिर्फ 03 मेडिकल कालेज थे जबकि उस उमय उत्तराखण्ड भी उ0प्र0 का हिस्सा था। वर्ष 1947 से 2017 तक उ0प्र0 में कुल 12 मेडिकल कालेज बने। जबकि वर्ष 2017 से अब तक 30 मेडिकल कालेज उ0प्र0 में खुल गये है। 09 मेडिकल कालेज वर्ष 2019 में प्रारम्भ हो गये है तथा 09 का आज लोकार्पण किया जा रहा है तथा शेष में वर्ष 2022-23 में पढ़ाई प्रारम्भ हो जायेगी। 16 जनपदो में पी.पी.टी. के मॉडल पर मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जायेगा। प्रधानमंत्री के विजन को साकार करते हुए एक जनपद एक मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर घर शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। 09 मेडिकल कालेज बनने से इसमें पढ़कर जो डाक्टर तैयार होगे वह समाज में अपना योगदान देगे।
No comments:
Post a Comment