<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 30, 2021

01 नवम्बर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू

सम्बद्ध अधिकारियों को आयोग की अनुमति के बिना स्थानान्तरण पर रोक


बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है की 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 01 नवम्बर से 30 नवंबर तक संचालित किया जायेंगा। इस दौरान फार्म 06 पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगे। उन्होने बताया कि 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एंव 27 नवम्बर 2021 इस अभियान की विशेष तिथियां होंगी तथा 20 दिसम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं 05 जनवरी 2022 को अन्तिम प्रकाशन किया जायेंगा।

उन्होने बताया है कि इस दौरान बीएलओ प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाता सूची लेकर उपलब्ध रहेंगे तथा लोगों को निःशुल्क अवलोकित करायेंगे। वे दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने के लिए सभी फार्म भी लिए रहेंगे, जिसे वे निःशुल्क लोगों को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवती मतदाता बनने के पात्र होंगे। इन्हें फॉर्म-6 भरना चाहिए। आयु के प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। यदि वह हाईस्कूल पास नहीं है, तो कक्षा 8 या कक्षा 5 की टीसी लगा सकता है।

उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 01 नवम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक के मध्य स्थानान्तरण पर रोक लगा दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages