<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 22, 2021

01 नवम्बर से शुरू हो जायेगा सभी ट्रेनों का संचलन - सुनील कुमार भराला

 

बस्ती। आयोध्या जैसे पौराणिक स्थल के लिए रेलवे द्वारा चलायी जाने वाली अयोध्या सवारी गाड़ी कोरोना काल से ही बंद है। जिसकी वजह से भगवान श्री राम की नगरी तक जाने के लिए लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही छोटे स्टेशनों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। https://youtu.be/4OCveLWUXd0
अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 सुनील कुमार भराला समीक्षा बैठक के लिए बस्ती पहुॅंचे थे। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे इस सम्बंध में पूछा गया कि जब कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के बाद भी अयोध्या जैसे पौराणिक स्थल को जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन क्यों बंद है जबकि स्कूल जिम, पार्क आदि सब खुल गये हैं। तो अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद सुनील भराला ने कहा कि हमने पत्राचार किया है और हम फिर पत्राचार कर रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक नवम्बर से सभी गाड़ीयों का संचलन शुरू हो जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages