<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 18, 2021

डॉ0 अनिल का प्रदेश अध्यक्ष बनना उनकी सक्रियता और निर्विवाद योगदान का कारण

 


बस्ती। प्रख्यात चिकित्सक डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये बधाइयां और शुभकामनायें दिया है। स्वास्थ्य व सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में सक्रिय संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने डा. अनिल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उन्हे बधाइयां देते हुये कहा कि ये बस्ती जनपद के लिये गर्व की बात है।

नामी गिरामी संस्था का प्रतिनिधित्व बस्ती के हिस्से में आया, इसका सारा श्रेय डा. अनिल श्रीवास्तव की सक्रियता तथा सचिव व जिलाध्यक्ष के पद पर लम्बे समय तक निर्विवाद योगदान को जाता है। सलाहकार समिति के प्रदेश सचिव अपूर्व शुक्ला ने कहा डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव चिकित्सकों के हित में वर्षों से उनकी आवाज बनते रहे। उनके समर्पण और योगदान के चलते संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी दी। निश्चित रूप से चिकित्सक उन पर गर्व करेंगे और संगठन उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। फाउण्डेशन के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक भाटिया, पूर्व अध्यक्ष डा. एल0के0पाण्डेय आदि ने फूल मामलाओं से डा. अनिल का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages