<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 8, 2021

जहां होगा निषाद वहां बनेगी सरकार, डॉ संजय निषाद

 दिल्ली। निषाद पार्टी के केंद्रीय कार्यालय नार्थ एवेन्यू नई दिल्ली में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने राष्ट्रीय कोर कमेटी के बैठक में सूचना दी कि बीती रात सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे और 2022 में चुनाव में जीत की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे के जल्द समाधान पर भी बात हुई। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में होगा गठबंधन का अंतिम प्रारूप तैयार।


उन्होंने बीते दिनों 29, 30, 31 अगस्त को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के प्रदेशिक कार्यालय कुरौली मोड़, लखनऊ में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं शिक्षण प्रशिक्षण शिविर के सफलतम आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अधिवेशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राष्ट्रीय कमेटी, प्रदेश कमेटी एवं जिला कमेटियों को दुरूस्ती के बाद क्षेत्रों में लगे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों को पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की कामयाबी की बधाई दी।
डॉ. निषाद ने जानकारी को आगे जारी रखते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिला कमेटियों ने एक मुश्त समर्थन से आगामी विधानसभा चुनाव में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” को विधानसभा में गठबंधन से न्यूतनम तीन अंकों की संख्या प्राप्त कर जीतने के लिए पुरजोर मेहनत की जाएगी। साथ ही गठबंधन दल को भी जीताकर आगामी विधानसभा चुनावों में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” विधानसभा में पहुंचाकर अपने हक अधिकार को को लेने का काम करेंगे।
डॉ. निषाद ने बताया की निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” गरीबों की पार्टी है, शोषितों और वंचितों की पार्टी है ऐसे में उत्तर प्रदेश की 170 मछुआ बाहुल सीटों से ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश की 403 सीटों से निषाद पार्टी को जनता का समर्थन, प्यार और विश्वास मिल रहा है। शिक्षण प्रशिक्षण में दूसरे प्रदेशों से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 2022 के चुनाव प्रचार में आकर पार्टी को जिताने की प्रतिबद्धता जताई उनका स्वागत है।
डॉ निषाद ने कहां कि निषाद पार्टी का लक्ष्य किंग बनने के लिए गठित है। लेकिन अभी आगामी विधानसभा चुनावों में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” एवं निषाद समाज के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी, उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी किंगमेकर की भूमिका में रहेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की “जहां होगा निषाद वहां बनेगी सरकार” के नारे को आज पूरे प्रदेशभर तमाम दलों द्वारा बताया जा रहा है ऐसे में बिना निषादों के सरकार नहीं बनेगी और हमारा तो इतिहास ही भगवान श्री राम को नांव पार उतारने से पहचाना जाता है ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में निषाद पार्टी की नांव पर जो बैठेगा सरकार उसी ही की बनेगी।

डॉ. संजय निषाद ने बताया कि देश को आजाद हुए 74 वर्ष हो चुके हैं किंतु उत्तरप्रदेश ही नहीं पूरे देश में निषाद समाज के साथ भेदभाव और अत्याचार हुआ है, निषादों के हक-अधिकार को छीनने का काम किया है।

रिपोर्ट--अमित कुमार

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages