<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 3, 2021

मण्डलायुक्त ने सेन्टर आफ एक्सीलेन्स, बन्जरिया का किया निरीक्षण

बस्ती। मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने सेन्टर आफ एक्सीलेन्स, बन्जरिया बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र डॉ0 अतुल कुमार सिंह एंव अन्य सहायक उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान उन्होने हाइटेक नर्सरी में मृदा रहित मीडिया में सब्जी पौध उत्पादन कार्यक्रम एवं पाली हाउस में उत्पादित किये जा रहे आम कलमी पौधों का अवलोकन किया।


उन्होने इस दौरान पाली हाउस में आम कलम तैयार करने की तकनीक का व्यक्तिगत रूचि लेते हुए विभिन्न विधियों की जानकारी ली तथा प्रोटेक्टेड नेट हाउस में स्थापित आम की रंगीन किस्में एवं मनरेगा योजना में सघन बागवानी कार्यक्रम अन्तर्गत स्थापित बेर, बेल, नीबू, अमरूद, लीची एवं रंगीन आम प्रजातियों को तकनीक रूप से स्थापित मदर ब्लाक की सराहना भी किया।

उन्होने विभिन्न शोध संस्थानों आई0ए0आर0आई0, नई दिल्ली, आई0आई0एच0आर0, बंगलौर एवं सी0आई0ए0एच0, रहमानखेडा आदि से समन्वय स्थापित कर अन्य बागवानी माडल को स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होने केन्द्र पर उपस्थित क्षेत्रीय कृषको के फलों की सघन बागवानी फर्टीगेशान तकनीक को अपनाने पर बल दिया तथा वहॉ उपस्थित बागवानों से अपील किया कि सेन्टर आफ एक्सीलेन्स में उत्पादित की जा रही सब्जी बेहन/फल पौधो को अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त करे तथा जनपद में सब्जी एवं फलों के अन्तर्गत बागवानी क्षेत्र को बढाकर अधिक से अधिक आय प्राप्त किया जा सकें।

निरीक्षण के दौरान सेन्टर आफ एक्सीलेन्स के प्रभारी ने केन्द्र पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि कोडियम पौधशाला, राज मुदरी एंव भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्िान, बंगलौर से कटहल, शरीफा, इमली आदि के विभिन्न किस्मों के पौध एवं आई0बी0आर0आई0 वाराणी से सहजन की किस्म के पौधो को प्राप्त कर उनको मदर ब्लाक में स्थापित किया जाय। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages