<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 4, 2021

शिक्षक दिवसः सम्मानित हुए विकट परिस्थितियों में शिक्षा की अलख जगाये रखने वाले शिक्षक

 बस्ती। शहर के दी०सी०एम०एस० विद्यालय ने एक नई पहल की शुरुआत की। जिसमें विद्यालय ने समस्त शहर के प्राइवेट विद्यालयों के ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया जिन्होंने पिछले लगभग एक वर्ष से लगातार प्रयासरत रह कर शहर के बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा के साथ जोड़े रखा।


कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे,प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रसून शुक्ला, जे0पी0 तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव आदि ने विद्या की देवी मां सरस्वती एवं महान शिक्षक डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर सम्मानित किए गए निजी विद्यालयो के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में संगीता श्रीवास्तव (यूनिक साइंस एकेडमी), नरेंद्र त्रिपाठी (सावित्री विद्या विहार), वीरेंद्र चौधरी (आरसीसी पब्लिक स्कूल), राजमणि चौधरी (लिटिल फ्लावर स्कूल) , शोभित (सेंट्रल अकैडमी), अभिषेक कुमार (सरला इंटरनेशनल अकादमी) , गोपाल त्रिपाठी (देलही एक्सीलेंस ऑफ स्कूल), नरेंद्र कुमार वर्मा (डॉन बॉस्को स्कूल) रामा त्रिपाठी (कपिल गंगा स्कूल) मोहम्मद रहमान (सीडीए अकैडमी) शंभू शरण मिश्रा (जागरण पब्लिक स्कूल) सुशीला वर्मा (सेंट जेवियर्स) रविंद्र कुमार पांडे (सेंट्रल अकैडमी) राजेश कुमार गुप्ता (जी बी एम कॉन्वेंट) गोविंद कुमार वर्मा (ब्लूमिंग बड्स) रिशु सलूजा (शुभम ग्लोबल स्कूल) शामिल रहे.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसून शुक्ला ने कहा कि दी सी एम एस विद्यालय द्वारा किया गया यह कार्य निश्चित रूप से प्रशंसनीय है एवं इस प्रकार के प्रयास समाज को शिक्षकों के प्रति अधिक सम्मानित रूप से स्थापित करने में सहायक होते हैं. एवं

श्री अनूप खरे ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ की हड्डी है जो समाज को सही दिशा देता है और यह बात इस पिछले 1 वर्ष में निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने चरितार्थ किया है जिस लगन और मेहनत से निजी विद्यालय के शिक्षकों ने जिस प्रकार बच्चों में शिक्षा को जीवित रखा वह सराहनीय है; इसलिए आज हमारा विद्यालय ना सिर्फ अपने पूरे जिले के शिक्षकों को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित कर रहा है ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अनूप खरे एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नूपुर त्रिपाठी  एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं में कोऑर्डिनेटर सोनील मिश्रा, हरेंद्र पाण्डेय, सूरज श्रीवास्तव, श्रीराम यादव, दीपक नायक, दीपक चौधरी, आईशा परवीन, स्वेता सिंह वसीम अकरम रमेश चंद्र मिश्रा, शिव शंकर श्रीवास्तव, अमर बागवानी, रविंद्र गौतम, शाहिबे आलम, राजन मिश्रा, सरोजिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, हर्षिता यादव, सुषमा श्रीवास्तव, संध्या त्रिपाठी, स्मिता अस्थाना, विमला सिंह, प्रिया गुप्ता, शशि कला सिंह आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages