बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा बक्श मोहल्ले के रहने वाले मनोज श्रीवास्तव का 23 वर्षीय बेटा शिखर श्रीवास्तव 20 अप्रैल से लापता है। घर से निकलते समय उसने किसी को कुछ नही बताया। स्वजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और सभी जान पहवान वाली जगहों पर तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नही मिला। परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है।
शिखर कहां गया, किसके हाथ लगा, कैसे और कहां हैं, आदि के विषय में सोच सोचकर मां का बुरा हाल हो रहा है। पिता मनोज के मुताबिक शिखर के बारे में अमरूतहिया मोहल्ले के उसके दोस्त आलोक कुमार वर्मा को जानकारियां हैं। वह कुछ और लोगों का नाम बताता है जो जिन्हे शिखर के बारे में सटीक जानकारी हो सकती है। इस संबध में कोतवाली पुलिस को 24 अप्रैल को सूचना दी गयी, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक, आईजी, एडीजी गोरखपुर, मुख्यमंत्री आदि को मिलकर फरियाद कर चुके हैं।
लेकिन किसी भी स्तर से शिखर को ढूढ़ने की पहल नही की गयी। शिखर के पास कोई मोबाइल नही है। वह केवल एक कपड़े और 4-5 हजार नगदी लेकर घर से निकला है। 5 फिट 11 इंच का सांवले रंग व इकहरे बदन का शिखर यदि किसी सज्जन को मिले या इससे मिलता जुलता हुलिया वाला युवक दिखाई दे तो कृपया पिता मनोज के मो.न. 9336732700 पर सूचना देने का कष्ट करें। उन्होने पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिखर को ढूढ़ने के लिये एक बार फिर गुहार लगाया है। सूचना देने वाले को उसकी इच्छानुसार नाम और उसकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।
No comments:
Post a Comment