बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने जिला अस्पताल का सघन निरीक्षण किया। वार्डो में भर्ती मरीजों से बातचीत के बाद पता चला कि अधिकांश दवायें बाहर से लिखी जा रही है और चौतरफा धन उगाही हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने मुख्य चिकित्साधीक्षक आलोक वर्मा को मामलों की जानकारी दी। चेतावनी दिया कि यदि 4 दिन के भीतर स्थितियों को न सुधारा गया तो वे दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की पहल करेंगे।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार मरीजों को समुचित निःशुल्क चिकित्सा देने हेतु संकल्पित है, सरकारी अस्पतालों में दवायें उपलब्ध हैं, यही नहीं जन औषधि केन्द्रों पर रियायती दर पर दवायें उपलब्ध हैं। ऐसे में डाक्टर मरीजों को बाहर की मंहगी दवायें क्यों लिख रहे हैं। कहा कि यदि मरीजों का आर्थिक शोषण हुआ तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने आक्सीजन प्लान्ट के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो बताया गया कि वह बंद है। उन्होने कहा कि तत्काल आक्सीजन प्लान्ट शुरू कराया जाय। जिला अस्पताल पूरी तरह से सुविधा सम्पन्न रहे। यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो संसाधन की कमी न होने पाये और मरीजों को पूरी सुविधा मिले। विधायक दयाराम चौधरी ने मुख्य चिकित्साधीक्षक आलोक वर्मा को निर्देश दिया कि वे स्वयं वार्डो और आउट डोर का प्रतिनिधि निरीक्षण करें। यदि किसी मरीज से आपरेशन के नाम पर या अन्य कोई कारण बताकर धन उगाही का मामला सामने आया तो जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।
निरीक्षण के दौरान विधायक दयाराम चौधरी के साथ विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, ओम जी पाण्डेय, अंकुर श्रीवास्तव, राजन पाण्डेय, राम कुमार तिवारी, जय प्रकाश पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, राम बहादुर वर्मा, लालचंद चौधरी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment