रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता के साथ हुई चेकिंग
बस्ती। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बस्ती रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर शनिवार को मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें जीआरपी कंट्रोल निरीक्षक पर सूचना मिली कि बस्ती स्टेशन के वेटिंग हॉल में बम है। सूचना मिलने पर पूरी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई तथा आनन-फानन में रेलवे सुरक्षा बल के जवान सहित जीआरपी तथा सिविल पुलिस के जवानों के साथ रेलवे स्टेशनों की सघन चेकिंग बम निरोधक दस्ता के साथ शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बम की सूचना पर निरीक्षक जीआरपी शशिकांत चौहान, आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव मय दल बल के साथ पहुँचे साथ ही जिला प्रशासन को सूचना देने पर पुरानी बस्ती प्रभारी बिजेंद्र पटेल, अग्निशमक दल और एलआईयू निरीक्षक आलोक सिंह अपने बम निरोधक दस्ता के साथ पहुँच कर चेकिंग किया तो यात्रियों में हड़कम मच गया l आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी जवानों ने हर सभव प्रयास कर अपवाहों को रोक कर संदिग्ध बेग की तलासी लिया और संदिग्ध बेग में मिले यंत्र को सुरक्षित किया lबाद में सभी को जानकारी दिया गया कि ये केवल मॉक ड्रिल है जो 15 अगस्त के मद्देनजर किया गया ही है तो सभी ने चेन के सांस लिया।
No comments:
Post a Comment