संत कबीर नगर । प्रदेश में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिये 2846 नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद संत कबीर नगर के 01 प्रवक्ता किरन एवं 7 सहायक अध्यापक पूर्णिमा, प्रियंका, प्रतिभा यादव, बाल गोविन्द मौर्य, ऋषिकेश मिश्र, हरिकेश बहादुर, सूर्यपाल वर्मा को मुख्य अतिथि श्रीराम चौहान, मंत्री उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि निर्यात द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें कहा कि प्रदेश सरकार योग्य अभ्यर्थियों को उनके योग्यता के अनुसार पद/रोजगार दिलाने के लिये पूरी तरह से प्रतिवद्ध है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में सभी भर्ती प्रक्रियायें पूरी तरह से पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक साढ़े चार लाख लोगों को उनके योग्यता के आधार पर विभिन्न स्तरों पर सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं तथा आगामी 6 माह में 50 हजार और लोगों को सरकारी नौकरी से सृजित कर दिया जायेगा। उन्होंने अपने सम्बोधन में शिक्षकों से समाज के प्रति उनके दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने की भी अपील की।
इस अवसर पर जनपद में चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये मंत्री नें उन्हें शुभकामनायें व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा कहा कि वे जिम्मेदारी के साथ शिक्षण कार्य करें, जिससे जनपद का नाम रोशन हो। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नें नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को सरकारी सेवक के रुप में नई जिन्दगी की शुरुआत करने की शुभकामना देते हुये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विधायक मेंहदावल, राकेश सिंह बघेल, एम.एल.सी प्रतिनधि मंटू राय, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह शिक्षक नेता हरिबक्श सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment