गोरखपुर। गोरखपुर शहर में फर्जी टेलीकॉम एक्सचेंज खोलकर भारत सरकार को चूना लगाने वाले एक गिरोह का शुक्रवार को STF ने खुलासा किया। देवरिया जिले के रहने वाले दो युवक इस धंधे को गोरखपुर में विजय चौराहे के पास एक किराए के मकान में चला रहे थे। STF ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इनका सरगना बंग्लादेश में बैठा है। वह इनके हिस्से की रकम को बैंक खाते में भेजता था। STF के मुताबिक करीब डेढ़ साल से यह गिरोह अंतराष्ट्रीय कॉल को भारतीय नम्बरों के जरिये लोकल कॉल में बदल कर सरकार को चूना लगा रहा थे। STF ने उनके खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है ।
दरअसल गोरखपुर की STF यूनिट को सूचना मिल रही थी कि फर्जी टेलीकाम एक्सचेंज खोलकर कुछ लोग विदेश से आने वाले कॉल को अपने एक्सचेंज के माध्यम से भारतीय नम्बर पर ट्रांसफर कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। वह लोकल कॉल पर बात कराकर भारत सरकार के राजस्व का भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गोरखपुर एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसआई सूरजनाथ सिंह, आलोक कुमार राय की टीम ने इस पर काम शुरू किया और मुखबिर की सूचना पर टीम ने शुक्रवार को विजय चौकी गैस गोदाम गली में स्थित एक मकान से देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र स्थित कौलाचक गांव निवासी दो भाइयों आरिफ खान और अरबाज खान को भारी मात्रा में सिम कार्ड व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment