- लाभार्थियों से सीएम कर सकते हैं संवाद
- नगर पंचायतों पर 50 और नगरपालिका बस्ती में 100 लाभार्थी रहेंगे मौजूद
बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को 10:30 बजे से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के खाते में धन राशि का ऑनलाइन लखनऊ से हस्तांतरित करेंगे। साथ ही कुछ जिलों के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी/ सीडीओ डॉ० राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में आचार्य रामचंद्र शुक्ल मेमोरियल टाउन क्लब में दोनों योजनाओं के लगभग 100 लाभार्थियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को बुलाने के लिए परियोजना प्रबंधक डूडा तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को बुलाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् बस्ती तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभार्थियों को दिखाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने नगर पंचायत में लाभार्थियों को बुलाकर लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को प्रसारित कर उन्हें दिखाने का निर्देश दिया है। रुधौली, हर्रैया, बभनान,भानपुर, बनकटी नगर पंचायत पर 50-50 लाभार्थी तथा बस्ती में 100 लाभार्थी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment