<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 28, 2021

महामहिम ने रखी आयुष विश्‍वविद्यालय की नीव


 गोरखपुर। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखपुर के पिपरी में उत्‍तर प्रदेश के पहले आयुष विवि का शिलान्‍यास किया। इस विवि का नाम महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्‍वविद्यालय है। शिलान्‍यास कार्यक्रम के दौरान अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई तो राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने सम्‍बोधन की शुरुआत में ही इसका स्‍वागत कुछ अलग ढंग से किया। उन्‍होंने कहा कि भगवान इन्‍द्रदेव भी अपना आशीर्वाद देने हम सबके बीच में आ गए हैं। 

भारतीय शास्‍त्रों में एक मान्‍यता है कि कोई शुभ कार्य यदि सम्‍पन्‍न हो रहा हो उस दौरान यदि आकाश से पानी की बूंदे गिरने लगें तो उसे कहा जाता है कि यह शुभ से अद्यतम शुभम हो गया है। यह सहयोग है। जब हम लोग सुबह लखनऊ से चले तो मौसम की भविष्‍यवाणी के अनुसार हमें लग रहा था कि गोरखपुर में बारिश होने वाली है। लेकिन कभी-कभी मन में संदेह यह होता था कि बारिश यदि शाम को हुई तो हमारा शिलान्‍यास का कार्यक्रम तो सम्‍पन्‍न हो जाएगा। लेकिन हमें लगता है कि इस आयुष विवि के प्रति आपका जो समर्पण है उसने इन्‍द्रदेव को बाध्‍य कर दिया कि इस कार्यक्रम के सम्‍पन्‍न होने के दौरान ही आपको आशीर्वाद देने आ जाएं।  

राष्ट्रपति ने कहा कि गुरुओं की महिमा बताने वाले गुरु गोरखनाथ ने कहा था कि सुख स्वर्ग है और दु:ख नरक। शरीर निरोग रहे इस ध्‍येय को सफल बनाने ले लिए यूनिवर्सिटी की स्थापना हो रही है। शरीर को स्वास्थ रखने के लिए विभिन्न चिकित्सा पद्धतियां हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार ने अलग आयुष मंत्रालय का गठन किया है। इससे सत्र और स्तर दोनों बढेंगे। शोध संस्थान की भी स्थापना होगी। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इस विश्वविद्यालय का नाम गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखना सार्थक है। गोस्वामी तुलसीदास ने भी गोरख की प्रतिष्ठा की है। उन्‍होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आरोग्य वन को स्थापित किया जा रहा है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी ने प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा दिया और स्वीकार्यता दी। कोविड में आयुष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले दो दशक में औषधीय खेती और मांग बढ़ी है। इस विश्वविद्यालय से आयुष को बढ़ावा मिलेगा। बड़े भाग्य से मानव शरीर मिला है।

राष्‍ट्रपति के साथ उनकी पत्‍नी सविता कोविन्‍द भी गोरखपुर पहुंची हैं। राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धति को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने पहचान दी है। उन्‍होंने आयुष मंत्रालय का अलग से गठन किया। यूपी सरकार ने भी मंत्रालय का गठन किया। उन्‍होंने कहा कि आयुर्वेद का अनुसरण पूरी दुनिया ने कोरोना काल में किया। हल्दी का पानी दुनिया के लोग लाइन लगाकर पी रहे हैं। देश में हर भोजन हल्दी से ही पूरा होता है। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेडिकल कालेज का सत्र नियमित नहीं होता था। 2019 में अटल यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 2019 में हुई। टेक्निकल यूनिवर्सिटी से प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों को एक सूत्र में जोड़ने के लिए काम हो रहा है। इसके साथ ही आयुष विश्विद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया। आज गुरु गोरखनाथ आयुष विश्विद्यालय का शिलान्यास हुआ है। प्रदेश में 94 आयुष महाविद्यालय है। यहां स्‍नातक स्‍तर पर 7500 पर सीटें हैं। अब इन महाविद्यालयों का शैक्षिक सत्र नियमित होगा। योग की विशिष्ट विधा हठ योग, व्यवहारिक योग, क्रियायोग के प्रणेता गुरु गोरक्षनाथ ही हैं। सारी पद्धतियां महायोगी गोरखनाथ से जुड़ी हैं। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में परंपरागत चिकित्सा को एक मंच दिया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण इलाके में यहां विकास कोसों दूर था। आयुष विवि की की स्थापना बताती है कि हर वर्ग विकास से जुड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages