<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 28, 2021

फ्लाई ओवर निर्माण की मांग,रेलवे के वाणिज्य प्रबन्धक को सौंपा ज्ञापन

 बस्ती । शनिवार को मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक एस.सी. प्रसाद को 10 सूत्रीय ज्ञापन देकर पुरानी बस्ती क्षेत्र के रेलवे समपार संख्या 198 बी पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर निर्माण कराये जाने की मांग किया।


भाजपा नेता जितेन्द्र यादव ने मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक को प्लाई ओवर की अनिवार्य आवश्यकता की जानकारी दिया। बताया कि प्लाई ओवर का निर्माण न होने के कारण जहां रेलवे को भी नुकसान हो रहा है वहीं आये दिन दुर्घटनायें घटती रहती है, आवागमन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक को सौंपे 10 सूत्रीय ज्ञापन में फ्लाई ओवर निर्माण कराये जाने के साथ ही रेलवे की खाली पड़ी जमीन को व्यवसायिक उपयोग में लाये जाने, गेट संख्या 198 बी पर प्रस्तावित आर.ओ.बी. को पिंक बुक में शामिल करने, मनवर संगम टेªन का बस्ती से प्रस्थान रात्रि 22 बजे तथा प्रयागराज से रात्रि 22 बजे किये जाने, सभी सामान्य यात्री गाड़ियों का संचालन शुरू किये जाने, यात्री सुविधा के लिये भोजनालय की व्यवस्था किये जाने, महाराष्ट्र एवं दिल्ली की गाडियों में यात्रियों की भारी भीड़ होने के कारण ठहराव का समय 5 मिनट किये जाने, पैदल पुल की चौडाई बढाये जाने, बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय में शौचालय बनवाने के साथ ही ए.सी. की व्यवस्था किये जाने, पार्किंग में बने बिजली ट्रांसफार्मर को तत्काल हटाकर पार्किंग स्थल की जगह बढाये जाने, प्लेटफार्म नम्बर 1 से 4 तक लगे टीन शेड की लम्बाई बराबर किये जाने, प्लेट फार्म नम्बर 1 तथा 2 पर लगे जर्जर टीन शेड को बदले जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौपने वालों में अनिल पाण्डेय, सूरज, आशीष आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages