स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पं. राजन महिला डिग्री कॉलेजअमर शहीदों को किया नमन
बस्ती। पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में प्राचार्य डॉ संजीव पांडेय के नेतृत्व में 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने शहीदों को अनन्य सम्मान देने के लिए एक शाम शहीदों के नाम, कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी ने बस्ती रोडवेज चौराहे पर स्थित सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला व मोमबत्ती जलाकर देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की वे शहीद जिन्होंने अपने अदम्य साहस से गलवान घाटी में ड्रैगन के मंसूबों को नेस्तनाबूत कर दिया था। एलएसी और एलओसी पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले जवानों को अनन्य सम्मान दिया गया।
यह सम्मान वीर शहीदों के परिवारजनों को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ संजीव पांडेय जी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया आजादी का महत्त्व बताते हुए कहा यह देश उन शहीदों का ऋणी रहेगा और उनकी कुर्बानी कभी जाया नहीं जाने देगा।
इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे और सभी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में छात्राओं ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि की अर्पित।इस दौरान महाविद्यालय के डॉक्टर डी.डी सिंह, सुनील मौर्य ,राजेंद्र गौड़ वरिष्ठ लिपिक रामस्वरूप यादव, राम निरंजन गुप्ता, जितेंद्र यादव, अरुण बहादुर लाल श्रीवास्तव, मोहम्मद अजीम, विनय मिश्रा, अभिषेक मिश्रा,जयंत पटेल,रवि,अमरीश,राधेश्याम, विनोद चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment