बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के द्वारा चलाए जा रहे है अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा जामडीह कैली मार्ग पर स्थित पुलिया के पास समय लगभग 22.30 बजे थाना कोतवाली के 6 अभियुक्तो प्रियाशु उर्फ शिट्टू पुत्र विनय प्रताप निवासी जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष, राजू गौड़ पुत्र हृदयराम निवासी कंजड़ टोला थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष, शुभम गौड़ पुत्र छिन्नू निवासी जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र 19 वर्ष व 3 वाल अपचारी को जामडीह से कैली जाने वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 11 मोबाइल, एक लैपटाप, एक सफेद धातु की पायल, 4560 रूपया नगद आदि सामान बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्रा, उप निरीक्षक रिजवान अली, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र यादव , कांस्टेबल रणविजय, कांस्टेबल हरि प्रकाश, कांस्टेबल त्रिदेव तिवारी, कांस्टेबल उपेन्द्र पटेल थाना कोतवाली शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment