<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 13, 2021

Rpf निरीक्षक बस्ती नरेन्द्र यादव और गोण्डा प्रवीण कुमार को मिला महानिदेशक प्रशस्ति पत्र


अच्छे कार्यों के लिए 04 हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, इंद्रजीत गिरी, राजेश यादव, शैलेन्द्र चौहान को भी मिला प्रशस्ति पत्र



बस्ती। रेलवे सुरक्षा बल बस्ती निरीक्षक नरेंद्र यादव और उनकी टीम के साथ ही आरपीएफ निरीक्षक गोण्डा को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र मिला। यह प्रशस्ति पत्र ई टिकट सॉफ्टवेयर के भारत वर्ष में मोस्ट वांटेड 50,000 हजार के ईनामी अभियुक्त तथा पुलिस, सीबीआई और रेलवे सुरक्षा बल के लिए सर दर्द बन चुके मोहम्मद हामिद असरफ को बड़ी मसक्कत के बाद दुबई से वापसी आने पर 17 फरवरी 2021 को बंगलोर एयरपोर्ट पर रेलवे सुरक्षा बल बस्ती, गोण्डा औऱ सिविल पुलिस बस्ती की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर लिया गया था । जिसमे अतिमहत्वपूर्ण भूमिका के लिए निरीक्षक बस्ती नरेन्द्र यादव और निरीक्षक गोण्डा प्रवीण कुमार को महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल  अरुण कुमार ने हौसला अफजाई के लिये प्रशस्ति पत्र दिया है l

उक्त के अतिरिक्त रेसुब बस्ती निरीक्षक नरेन्द्र यादव के साथ 4 अन्य स्टाफ हेडकांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल इंद्रजीत गिरी, कॉन्स्टेबल राजेश यादव , कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र चौहान को 18 जनवरी 2021 में भीलवाड़ा से अपरहण कर नेपाल ले जा रही नाबालिक बालिका और उनके 2 अपहरण कर्ता को गिरफ्तार करने पर  महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल अरुण कुमार ने हौसला अफजाई के लिये प्रशस्ति पत्र दिया है ।

यह सम्मान 12 जुलाई को लखनऊ मंडल कार्यालय में महानिदेशक की ओर से RPF सीनियर कमांडेंट अमित प्रकाश मिश्रा की कर कमलों से  दिया गया l पूर्वोत्तर रेलवे में इनके अतिरिक्त सहायक सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर क्षेत्र रविशकर सिंह उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages