<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 1, 2021

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारम्भ

- पुलकित गर्ग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय को संचालित करने का वितरित किया गया प्रमाण-पत्र



 सिद्धार्थनगर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक दिमागी बुखार के संबध में व्यापक रूप से जन-जागरूकता हेतु दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता दस्तक अभियान में घर-घर जाकर बीमारियों से बचाव, उपचार तथा सन्दर्भन के संबध में विभिन्न जानकारी देंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि दस्तक एक व्यापक सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है जो लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश पहुॅचाकर लोगों को दिमागी बुखार की समस्या से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटाना इस अभियान के जरिए दिमागी बुखार का संदेश हर एक घर और परिवार तक पहुॅचाने का हमारा लक्ष्य है। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, ऑगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, स्कूली शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत बुखार के रोगियों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में त्वरित एवं सही उपचार कराये जाने के लिए विशेष बल दिये जाने की आवश्यक्ता है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की सभी आशा ब्लाक स्तरीय दिमागी बुखार/बैठक एवं प्रशिक्षण में भाग लेगी। प्रशिक्षण के बाद आशा से अपेक्षित है कि वे हर घर तक पहुॅचे जिस घर में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हो उन परिवारों से संपर्क स्थापित करे तथा साथ ही साथ गृह भ्रमण का ट्रैक रखने के लिए तथा अपने गृह संपर्क दर्शाने के लिए वह घर में प्रमुख जगह पर स्टीकर लगाना सुनिश्चित करेंगे। 

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय को संचालित करने का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी के साथ इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 नीना वर्मा, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, आदि की उपस्थित रही। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages