गोरखपुर। सपा सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय जमुना निषाद के बेटे अमरेंद्र निषाद ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पुलिस के बल पर बीजेपी गुंडई कर रही है और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव पर अपने प्रत्याशियों को जिताने में लगी है वह पूरी तरीके से लोकतंत्र की हत्या है मेरे साथ विगत 8 तारीख को पर्चा दाखिला कराने के दौरान मारपीट और लूटपाट की गई है जिसकी लिखित तहरीर मैंने थाने पर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई अगर 2 दिनों के अंदर पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम जिले के सभी अधिकारियों का घेराव सड़क से लेकर संसद तक करेंगे।
![]() |
अमरेन्द्र निषाद |
पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद निषाद के बेटे और पूर्व विधायिका राजमती निषाद ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बड़ा आरोप बीजेपी और पुलिस प्रशासन पर लगाया अमरेंद्र निषाद ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडई की महिलाओं के साथ भी अभद्रता और सपा समर्थित प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल ही नहीं करने दिया गया भाजपा ने गोरखपुर जनपद के 20 ब्लॉकों में से किसी भी ब्लॉक में निषाद बिरादरी को टिकट नहीं दिया जो पूरी तरीके से भाजपा के गलत नीतियों को बता रहा है। समाजवादी पार्टी ने जनपद के ब्रह्मपुर, भटहट,चरगांवा ब्लाक में निषाद पार्टी को प्रत्याशी बनाया तो यह बात भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आया और यह लोग जो भी पर्चा दाखिला करने जाता था उसे बुरी तरीके से मारपीट कर वहां से भगा दे रहे थे।विगत 8 तारीख को जब मैं खुद भटहट ब्लाक में पर्चा दाखिल कराने के लिए गया था।तो भाजपा नेता राधेश्याम सिंह और उनके समर्थकों ने मुझे ललकारते हुए कहा कि अमरेंद्र निषाद आ गया है उसे जान से मार डालो और मेरे ऊपर कातिलाना हमला किया गया ईट पत्थर लाठी-डंडे और हांकी से मुझे बुरी तरीके से मारा पीटा गया।इन लोगो ने मेरे हाथों को बुरी तरह मरोड़ा जिस कारण मेरे हाथ टूट गया।पूरी घटना पुलिस से सामने हुई और पुलिस दूर खड़ी हुई तमाशबीन बनकर पूरे घटना को देख रही थी। किसी तरह मैं वहां भागकर अपनी जान को बचा पाया और मौके पर ही गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन कर पूरे घटना से अवगत कराया लेकिन मुझे कोई मदद नहीं मिली इसको लेकर मैंने गुलरिया थाने पर तहरीर भी दी है लेकिन अभी तक कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।इन लोगों ने मुझे बुरी तरीका तरीके से मारा पीटा मेरा हाथ तोड़ दिया, मोबाइल छीन लिया कुछ जरूरी कागजात के साथ उन्होंने मेरा पैसा भी छीन लिया लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने के बाद अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जो लोकतंत्र की पूरी तरीके से हत्या है बाबा भीमराव अंबेडकर साहब ने जिस संविधान और लोकतंत्र को बनाया था आज उसकी हत्या बीजेपी कर रही है अगर 2 दोनो के अंदर मुकदमा दर्ज पुलिस इन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो आगे हम रणनीति बनाकर जिले के सभी अधिकारियों का घेराव सड़क से लेकर संसद तक करेंगे
No comments:
Post a Comment