<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 1, 2021

‘रोटरी ने ठाना है, कोरोना को हराना है, पोलियो को हराया है, कोरोना को हरायेंगे स्लोगन के साथ कोरोना के विरूद्ध जागरूकता अभियान शुरू

 डीएम, सीडीओ ने दिखाया हरी झण्डी, टीकाकरण पर जोर


बस्ती । रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के नये सत्र का आरम्भ गुरूवार को कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान से हुआ। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, सचिव डा. एस.के. त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, मुख्य   चिकित्साधिकारी डा. अनूप कुमार, प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को रवाना किया।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने रोटरी के पहल का स्वागत करते हुये कहा कि कोरोना से जीत के लिये जागरूकता और टीकाकरण बहुत आवश्यक है।

जागरूकता रैली में ‘रोटरी ने ठाना है, कोरोना को हराना है, पोलियो को हराया है, कोरोना को हरायेंगे, जैसे नारों के बीच रैली शास्त्री चौक, गांधीनगर, रोडवेज तक पहुंचे। लोगां को जागरूक किया कि वे वैक्सीन अवश्य लगवायें और मास्क, सेनेटाइजर, के प्रयोग, हाथों को स्वच्छ रखने एवं दो गज की दूरी पर विशेष ध्यान दें जिससे कोरोना जैसी महामारी को परास्त किया जा सके। रैली में बैण्ड बाजा, ऊंट, हाथों में लिखी तख्तियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।

जागरूकता रैली में एनसीसी, आईएमए, सीवीएससी स्कूल, एलआईसी अभिकर्ता संघ, चित्रांश क्लब के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य रूप से प्रमोद गाडिया, कमल गाडिया,  सुरेश बाबा, महेन्द्र सिंह, अमर मणि पाण्डेय, राजन गुप्ता, आनन्द गोयल, राम विनय पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, डा. डी.के. गुप्ता, मनोज अग्रवाल, डॉ. अजीत प्रताप सिंह, अविनाश गुप्ता, विवेक वर्मा, आशीष, अभितेष श्रीवास्तव, पुनीत पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह शाही, राजेश चित्रगुप्त, अफजल सिराज, वी.पी. शर्मा, राम बिहारी उपाध्याय, विजय कुमार चौधरी, उत्कर्ष गाडिया के साथ ही अनेक रोटेरियन एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages