<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 9, 2021

12 निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को मिला प्रमाण पत्र

- दुबौलिया और रुधौली में 10 जुलाई को होगा मतदान

बस्ती । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय में निर्विरोध निर्वाचित 12 प्रमुख, क्षेत्र पंचायत को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक रवि सोनकर, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राधवेन्द्र पाण्डेय, हीरालाल मिश्र उपस्थित रहें। 

वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक पर जाएं https://youtu.be/mDKdV2Eui5Y

निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख

       जिलाधिकारी ने सबसे पहले बहादुरपुर के ब्लाक प्रमुख रामकुमार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके पश्चात् उन्होने कुदरहॉ के अनिल कुमार, कप्तानगंज की मिथिलेश देवी, हर्रैया के विकास कुमार, सल्टौआ गोपालपुर की गीता देवी, बनकटी की मेवाती, परसरामुपर की शान्तिदेवी, रामनगर के यशकान्त सिंह, सॉउघाट के अभिषेक कुमार, विक्रमजोत के कृष्ण कुमार सिंह, गौर की श्रीमती कान्ती शुक्ला तथा बस्ती सदर के राकेश कुमार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया। 

      उन्होने बताया कि दुबौलिया तथा रूधौली में 10 जुलाई को 11.00 बजे से 03.00 बजे तक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेंगा। 03.00 बजे से मतगणना करायी जायेंगी तथा शाम को 05.00 बजे कलेक्ट्रेट में विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेंगा। उन्होने बताया कि दोनों विकास खण्ड में मतदान एंव मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारीगण राकेश कुमार गौतम, टीपी गुप्ता, जगदीश शुक्ला, डॉ0 संजय त्रिपाठी, डीएस यादव, रमन मिश्र भी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages