लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । जिसमें लखनऊ स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अपराह्न 1:30 बजे ’वर्चुअल’ माध्यम द्वारा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव ने मण्डल कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मण्डल में विभिन्न यूनिटों पर कार्यरत लाइन रेल कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई।
श्री यादव ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने में रेलवे का विशेष योगदान रहना चाहिए। हमें पर्यावरण संरक्षण हेतु परस्पर संतुलन बनाकर रखना है। हमें पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लेते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करना चाहिए। हमें भावी पीढ़ी भविष्य के लिए पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली हेतु पृथ्वी का संरक्षण करना बहुत जरूरी है। हमने जिस तेजी से भौतिक उन्नति की है, उसी तेजी से जीवित रहने के लिए आवश्यक जरूरी शुद्ध हवा, स्वच्छ जल, व उपजाऊ मिटटी आदि को प्रदुषित किया है। उसके लिए हमें पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। हमें कूडे़ को हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा एक कदम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
इसके पश्चात मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम रजत प्रताप सिंह द्वारा ’पर्यावरण संरक्षण जागरूता’ विषय पर पावर प्रस्तुति के माध्यम से मण्डल में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत महत्वपूर्ण कार्यो जैसे की ऊर्जा संरक्षण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र तथा ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम’ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में लगाया गया है, ऊर्जा संरक्षण रेलवे के ज्यादातर भवनों मे क्रियाशील है। मण्डल में वर्ष 2020-21 मे खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके से चलाकर कुल 6.41 लाख पौधे लगाए गए हैं।
मण्डल में चलाये गये अभियान ’कायाकल्प’ के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों, रेलवे टैªक, रेल भवन, आवासीय काॅलानी, तथा चिकित्सालय आदि स्थानों को चिन्हित कर मैन पावर, मशीनों एवं उपकरणों द्वारा कूडे़ को इकठठा किया गया तथा कूड़े को अलग-अलग करके कम्पोस्ट करके खाद के रूप में इस्तेमाल किया गया। इस दौरान स्टेशन परिसरों की गहन सफाई के साथ रेल पटरियों के मध्य एवं आस-पास से प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा कचरे को हटाने का कार्य किया गया।
इसी क्रम में बादशाहनगर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 संजय श्रीवास्तव ने “विश्व पर्यावरण दिवस“ के अवसर वाह्य एवं आन्तरिक वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाये रखने की आवश्यकता पर बल दिया तथा उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई। तत्पश्चात चिकित्सालय के प्रांगण में स्थित वाटिका में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रेलवे चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी सम्पन्न किया गया।
इसके पश्चात वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/समाडि श्री रणविजय प्रताप, सीडीओ/ऐशबाग श्री अमित कुमार राय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ऐशबाग स्थित कोचिंग डिपों में वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अनुज कुमार सिंह ने बादशाहनगर स्टेशन पर वृक्षारोपण किया। इसके अतिरिक्त गोरखपुर, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद रेलवे स्टेशनों व कालोनियों में पर्यावरण जागरूकता सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया।
No comments:
Post a Comment