- कोरोना के नाम पर दिए निधि का सरकारी तंत्र ने किया गोलमाल
- अपनी विधायक निधि के अलावा क्षेत्र के प्रमुखों से दिलाया 5 से 10 लाख
- विधानसभा क्षेत्र में नहीं लगा एक भी चिकित्सीय संसाधन
उत्तरप्रदेश प्रदेश सरकार में भाजपा की सहयोगी दल अपना दल से प्रतागढ़ के विश्वनाथगंज से विधायक डॉक्टर आर के वर्मा ने अपनी ही सरकार के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक ने विधायक ने कहा कि हम लोग के विधायक निधि को कोरोना से निपटने के लिए इस्तेमाल करने के लिए रोका गया लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा कि उस क्षेत्र विकास निधि का पैसे से हमारी विधानसभा में एक पैसे का काम नही हुआ है। सरकारी तंत्र ने उस पैसे का गोलमाल करने का कार्य किया है। जिसका खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ा है। लोगों को ऑक्सीजन नही मिला है लोगों को बेड नही मिला है। लोगों की मौत हुई यह पीड़ा हम लोगों को जीवन पर्यंत याद रहेगा और सरकारी तंत्र की लूट भी जीवन पर्यन्त याद रहेगी।
वीडियो देखने के लिए दिए गये लिंक पर जायँ https://youtu.be/efc8Tl5_1mE
बड़ा आरोप लगाते हुए विधायक आर के वर्मा ने कहा कि हमारी 3 करोड़ की निधि इस बार इसके पूर्व की 20 लाख के साथ ही हमने क्षेत्र के प्रमुखों से भी 5 - 10 लाख दिलाने का कार्य किया है। लेकिन उक्त निधि से हमारे विधानसभा क्षेत्र में एक भी चिकित्सीय संसाधन लगाने का कार्य नही हुआ है।
No comments:
Post a Comment