- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से टीका लगवाने के लिए किया अपील
- कोविड वैक्सीन को बताया भारत सरकार का टीका
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहां है कि अब हम भारत सरकार की वैक्सीन को लगाएंगे जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवायी जायेगी। केन्द्र सरकार की इस प्रकार की घोषणा को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनाक्रोश कारण बताया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह भाजपा के वैक्सीन के खिलाफ थी लेकिन वह अब भारत सरकार की वैक्सीन को लगाएंगे।
मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ""जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।""
वैसे कहा जा रहा कि केन्द्र सरकार की फ्री वैक्सीन लगवाने की घोषणा के बाद वैक्सीन लगवाने की बात कहना तो सिर्फ अखिलेश यादव का एक बहाना है। असली वजह तो ये है कि जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव जो सपा के संरक्षक भी हैं खुद सोमवार को वैक्सीन लगवा ली तो इसके बाद हो रही अपने पूर्व के बयान जिसमें अखिलेश यादव ने वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन कहा था, की किरकिरी के बाद अखिलेश यादव इस वैक्सीन को भारत सरकार की वैक्सीन बता रहे हैं और खुद लगवाने की बात कह रहे हैं।
आपको बताते चलें कि सोमवार 7 जून को सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में जाकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाई जिसकी फोटो वायरल हुई। फोटो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह यादव जी को वैक्सीन लगवाने के लिए धन्यवाद दिया और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से वैक्सीन के प्रति फैलाए गए अफवाह के लिए माफी मांगने की बात कही कही थी।
माना जा रहा कि इन्ही बातों को देखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वे भाजपा के टिका के खिलाफ थे लेकिन भारत सरकार का टीका लगवायेंगे।
No comments:
Post a Comment